हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
महादेव तो आनंद ले रहे थे. उन्होंने सैकड़ों कामदेव के सौंदर्य को झुठलाने वाला रूप धर लिया. मैना ने उन्हें देखा तो देखती रह गईं. उनके मन में शिव के प्रति बहुत दुलार उमड़ा.

जो मैना कुछ पल पहले पुत्री के निर्णय पर पछता रही थीं वही मैना चाहती थीं कि शीघ्र उनकी पुत्री से महादेव का विवाह हो जाए. उन्हें लगा रहा था कि ऐसा रूपवान गुणवान वर पार्वती को कहां मिलेगा.

मैना ने प्रेम से पूरे रीति-रिवाजों से शिव-पार्वती का विवाह कराया और पुत्री को अनेक उपहारों के साथ महादेव के साथ विदा कर दिया.

लेखन व संपादनः राजन प्रकाश
ये भी पढ़ें-
स्वर्ग का अमृत, संतान, धन व आरोग्य चाहिए तो आज करें आंवला की पूजा: आंवला नवमी पूजा की वैदिक विधि
माता सीता ने क्या युद्ध में रावण के वंश के एक असुर का संहार भी किया था
जानिए विवाह का आठवां वचन क्या है?
गोपाष्टमी से शुरूआत तो धन की बरसात: महालक्ष्मी ने स्वयं बताई है प्रसन्न करने की सबसे आसान विधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here