हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
बहनों और भाइयों, ऐसा कौन होगा जिसके जीवन में एक भी समस्या न हो? हम सभी के जीवन में समस्याएं हैं. कोई अपने स्वास्थ्य से परेशान है तो कोई धन की कमी से, कोई खुद की बुरी आदतों से परेशान है तो कोई दूसरों की.

भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठिर को बड़े भाई का सम्मान देते थे. भगवान का बड़ा भाई जीवन में जितना परेशान रहा, ईमानदारी से सोचिए क्या आपने उतने कष्ट झेले हैं? राजकुमार होकर जंगल में जन्म हुआ. महल आए तो पिता कौन हैं इसका लांछन.

थोड़े बड़े हुए तो चचेरे भाइयों और चचेरे मामा ने हत्या का प्रयास किया. लाक्षागृह में समाप्त करने की योजना बनी. फिर किसी तरह राज्य मिला तो वह भी बंजर. मेहनत से उसे सुंदर बनाया तो वह भी हड़प लिया और वन में भटके. युद्ध में परिजन गंवाए. कोई पुत्र तक न बचा.

यह सब भगवान के भाई के साथ हो रहा था. अंत में स्वर्ग के अधिकारी भी तो ये ही बने. अखंड भरतभूमि के चक्रवर्ती सम्राट भी तो यही हुए. सभी पूर्वजन्मों के कर्मों का परिणाम भोग रहे हैं. अच्छा है कि सारा हिसाब चुकता हो जाए अन्यथा जमा रहेगा तो सूद समेत फिर भोगना ही पड़ेगा.

फिर क्या रास्ता हैः
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here