हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

तिलों में आकार का महत्वः

छोटे तिलः

वह तिल जो कि इतने छोटे होते हैं कि उनको साधारणतया देखा नहीं जा सकताण् ऐसे तिल ज्यादा प्रभाव नहीं डालते हैं

बड़े तिलः तिलों का आकार बड़ा होता है तो ही वे जातक के जीवन को विशेष रूप से प्रभावित करते हैं

लम्बे तिलः

लम्बे तिल प्रायः अच्छे परिणाम देते हैं

रंग के आधार पर तिलों का महत्वः

हल्के रंग के तिलः

हल्के रंग के तिल प्रायः शुभ होते हैं लाल रंग के तिल या शहद के रंग के या हरे रंग के तिल सामान्यतः भाग्य में शुभता के सूचक होते हैं.

काले तिलः

काले तिल प्रायः अच्छे नहीं माने जाते हैं. ये इच्छित परिणाम के रास्ते में बाधक होते हैं।

(यह पोस्ट प्रचलित ज्योतिषीय मान्यताओं और सामुद्रिक विज्ञान पर आधारित है जिसे कई विशेषज्ञों से चर्चा के बाद तैयार किया गया है. आपको यदि ये पोस्ट पसंद आई तो प्रभु शरणम् एप्प डाउनलोड कर लें. ऐसे उपयोगी पोस्ट का पूरा संसार है. लिंक नीचे है.)

अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, श्रीराम शलाका प्रश्नावली, व्रत त्योहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

पार्वतीजी का शिवजी से प्रश्नः करोड़ों करते हैं गंगास्नान, फिर स्वर्ग में क्यों नहीं मिलता सबको स्थान?

न मृत्यु न काल, जानिए शास्त्र किसे मानते हैं प्राणी के अंत का कारण

हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here