धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]

परमात्मा ने बताया कि जो स्वयं को नहीं भूल सकता उसे तो मरना ही पडेगा. और जो अपने को भूल जाए उसे मारने का कोई उपाय ही नहीं. वह अमृत को उपलब्ध हो जाता है. यही अमरत्व. अपना अस्तित्व, अपना सुख, अपनी सुविधा, अपने लोग. सब मेरा,सब अपना इसी सोच में फंसे जीवन निकल जाता है. भागवत सुनते हैं. उसमें अनेक कथाएं हैं जो कहती हैं कि जो अपना-अपना की रट छोड़ता है उसे ही नारायण के लोक में स्थान मिलता है.

जिसके मन से जीवन के अंत तक लालसा मिटती ही नहीं उसे भगवान बार-बार धरती पर भेजते हैं. जा पूरी कर ले अपनी लालसा. जो आस रह गई हो उसे भी मिटा ले. अब किस भाव में हमने आस की थी उसके आधार पर तय कर देते हैं वह हमारा जीवन. भगवान के यहां से भी मोक्ष नहीं, कष्टों से भरा जीवन ही मांग लाते हैं.

[irp posts=”5695″ name=”इस कथा को सुनने से मिलता है मोक्ष”]

इसलिए कहा जाता है- मानव जीवन अनमोल है. विधाता पर्याप्त समय देते हैं संसार में अच्छे कार्य के यश अर्जित करने के. मृत्युलोक में जो भी आएगा उसे मरना ही है. इस नियम से तो स्वयं परमात्मा भी बंधे हैं. उन्हें भी शरीर त्यागना पड़ा.

फिर भी इंसान अमर हो सकता है- अपने कर्मों से. कर्मों से अर्जित यश उसे अमर बना सकते हैं. अन्य कोई मार्ग नहीं. आपका निर्णय है कि विधाता से भेंटस्वरूप जो जीवन मिला है, उसे सतकर्म करके अमर करना है या निंदनीय कर्मों में डूबकर लोक-परलोक दोनों बिगाड़ना है.

आपको यह पोस्ट कैसी लगी. अपने विचार लिखिएगा.  मैं प्रयास करूंगा कि और भी ऐसे पोस्ट लाऊं. प्रभु शरणम् ऐप्प में ऐसे बहुत सारे पोस्ट मिल जाएंगे. वहां आप मेरे पोस्ट ज्यादा सरलता से पढ़ सकते हैं. छोटा सा ऐप्प है. करीब पांच लाख लोग उसका प्रयोग करके प्रसन्न हैं. आप भी ट्राई करके देखिए. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. नीचे में लिक दे रहा हूं प्रभु शरणम् का.
-राजन प्रकाश

प्रभु शरणम् का लिंकः-

वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! सब फ्री भी है. एक बार देखें जरूर…

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर whatsapp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना whatsapp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.

[irp posts=”5670″ name=”शरीर पर तिल से जानें किसी का स्वभाव, भूत-भविष्य .”]

इस लाइऩ के नीचे फेसबुक पेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे. धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]

धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें. https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here