हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

छह तारीख को जन्मे लोगों के लिए क्या कहता है अंक ज्योतिषः

किसी भी माह की छह तारीख को जन्मे लोग अंक छह वाले माने जाते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार अंक छह का स्वामी ग्रह शुक्र है. शुक्र ग्रह से प्रभावित व्यक्ति काफी ग्लैमरस और शानदार लाइफ स्टाइल के साथ जीवन जीना पसंद करते हैं. ऐशो-आराम बहुत प्रिय होता है. इनकी स्टाइल से कोई भी बहुत ही जल्द आकर्षित हो जाता है.

इनके बहुत मित्र होते हैं और ये बहुत जल्दी अफेयर करते हैं. इनके एक से ज्यादा लोगों के साथ प्रेम संबंध हो सकते हैं. अंक छह वाले व्यस्थित होते हैं. कोई भी कार्य को जल्दबाजी नहीं करके योजना बनाकर करते हैं, जिससे सफलता की संभावना बहुत रहती है. कई बार ये स्वभाव से थोड़े जिद्दी और धुन के पक्के होते हैं. जो कार्य शुरू करते हैं उसे पूरा करके ही दम आराम से बैठते हैं.

मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार शुभ दिन हैं. किसी भी माह की 3, 6, 9, 12, 15, 18, 21, 24, 27, 30 तारीख शुभ है. इहें बैंगनी और काला से बचना चाहिए. इन्हें लाल या गुलाबी शेड्स के कपड़े पहनने चाहिए. 3, 6, 9 अंक वालों से इनकी दोस्ती गहरी होती है. अंक 5 के साथ इनकी बड़ी प्रतिद्वंद्विता रहती है.

[irp posts=”6642″ name=”भरा रहेगा घर का अन्न धन भंडार, करें ये सरल उपाय”]

सात तारीख को जन्मे लोगों का हाल, अंक ज्योतिष के हिसाब सेः
जिनका जन्म किसी भी माह की सात तारीख को हुआ हो, वे अंक सात वाले होते हैं. इस अंक के स्वामी जल के देवता वरूण हैं. जल मूल रूप से चंद्रमा से संबंधित है. इस कारण इस अंक के लोगों पर चंद्रमा का विशेष प्रभाव रहता है.

अंक 7 वाले स्वतंत्र विचारों वाले और आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं. किसी को भी बड़ी आसानी से प्रभावित कर लेते हैं. चंद्रमा से संबंधित होने के कारण ये मन से बड़े ही चंचल होते हैं. इन्हें मस्ती-मजाक बहुत पसंद होता है. अपने आसपास हंसी मजाक का माहौल बनाए रखते हैं. ये महफिलों की जान साबित होते हैं. ये सभी को खुश रखते हैं. रविवार और सोमवार विशेष शुभ दिन हैं.

इनके लिए माह की 1, 2, 4, 7, 10, 11, 13, 16, 19, 20, 22, 25, 28, 29, 31 तारीखें लकी होती हैं. हरा, पीला, सफेद, क्रीम और हल्के रंग लाभदायक हैं. गहरे रंगों के उपयोग से बचना चाहिए. इन्हें शिवजी को जल चढ़ाना चाहिए.

आठ तारीख को जन्मे लोगों का हालः
किसी भी माह की आठ तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति अंक आठ वाले होते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार ये काफी रहस्यमय स्वभाव के होते हैं. इन्हें समझना पाना काफी मुश्किल होता है. अंक आठ वालों के लोगों का व्यवहार अन्य अंक वालों से बिल्कुल अलग होता है. ये हर बात को बहुत गहराई से सोचते हैं तथा मुंहफट होते हैं. बात को खरी-खरी और मुंह पर कह देने वाले इसलिए जीवन में इन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

इस अंक के लोगों में मनोबल एवं आध्यात्मिक शक्ति अधिक होती है. भक्तिभाव से भरे होते हैं. रविवार, सोमवार और शनिवार का दिन विशेष शुभ होता है. 8, 17 और 26 तारीखें लकी हैं. गहरा भूरा, नीला, काला और बैंगनी शुभ रंग हैं.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here