हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

नौ तारीख को जन्मे लोगों का हालः

जिनका जन्म किसी भी माह की नौ तारीख को हुआ है वे अंक नौ के होते हैं. 9 का कारक मंगल है. मंगल तेजस्वी और उग्र ग्रह है. मंगल के प्रभाव से इन्हें गुस्सा बहुत आता है. जल्दबाजी में निर्णय लेने की प्रवृति रहती है ले फिर बाद में पछताते हैं. सामान्यत: अंक नौ वाले सेल्फ मोटिवेटेड यानी खुद की प्रेरणा से कार्य करने वाले होते हैं. अपने गुस्से के कारण इनके बहुत से शत्रु बन जाते हैं.

स्वभाव से डोमिनेटिंग होते हैं और दूसरों पर नियंत्रण काफी पसंद होता है. ये फॉलोवर से ज्यादा लीडर स्वभाव वाले होते हैं. जहां इन्हें लीड करने का मौका नहीं मिलता उससे वे किनारा कर लेते हैं.

अंक 9 वाले लोगों के लिए 3, 6, 9, 12, 15, 18, 21, 24, 27 और 30 तारीखें विशेष शुभ रहती हैं. गुस्से पर यदि नियंत्रण कर लें तो इऩ्हें उपलब्धियों की कमी नहीं रहती. इनके लिए मंगलवार, गुरूवार और शुक्रवार शुभ दिन हैं.

वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

10 तारीख को जन्मे लोगों का हाल, अंक ज्योतिष के मुताबिकः

जिनका जन्म महीने की 10 तारीख को हुआ है वे क्रिएतिव और एक्सप्लोर यानी कुछ न कुछ नया करने या नया तलाशने के स्वभाव वाले लोग होते हैं. इस अंक का कारक ग्रह सूर्य है.सूर्य के कारण इस अंक के लोगों को समाज में मान-सम्मान प्राप्त होता है. अपने प्रयास से सफलता के मार्ग में आने वाली रुकावटें दूर करते हैं.

ये बहुत अधिक महत्वकांक्षी भी होते हैं और अपने कार्यक्षेत्र में ऊंची सफलता प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं. सम्मान के भूखे होते हैं. मान- सम्मान देकर इन्हें सरलता से खुश किया जा सकता है. रविवार और सोमवार लकी दिन हैं. पीला, सुनहरा, भूरा लकी कलर हैं.

[irp posts=”6604″ name=”आप पर तंत्र प्रयोग या तांत्रिक क्रिया तो नहीं हुई?”]

11 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का स्वभावः

अंक ज्योतिष के अनुसार इस अंक के लोग क्रिएटिव और अच्छे इमेजिनेशन वाले लोग होते हैं. अभिनय, नृत्य कला में विशेष रूप से सफल होते हैं. इस अंक का कारक ग्रह चंद्रमा है. अपने कार्य को सलीके से और बहुत ही आकर्षक तरीके से करते हैं. इनकी रचनाशीलती इऩ्हें कुछ न कुछ नया सोचने, नया करने को प्रेरित करती है.

स्वभाव से ये काफी रोमांटिक और फ्लर्ट होते हैं. इनसे लोग आकर्षित भी जल्दी हो जाते हैं. ये आकर्षक तो होते हैं पर कद काठी से कमजोर होते हैं. इस अंक के लोगों के लिए रविवार, सोमवार और शुक्रवार काफी शुभ दिन होते हैं. सफेद, क्रीम या हल्का हरा रंग शुभ है. लाल, बैंगनी या गहरे रंग से बचना चाहिए.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here