किसी अनजान जगह पर पहुंचें या नए घर में शिफ्ट करें और आपको अच्छा महसूस न हो. सर भारी होने लगे, बेचैनी हो कुछ अजीब सा लगे तो ये  संकेत अच्छे नहीं. वहां किसी अशरीरी साया यानी भूत प्रेत आत्मा की मौजूदगी है.

कोई भी चाहेगा कि उसके रहने का स्थान सुकून भरा और पवित्र हो. घर घरीदते समय, नए घर में शिफ्ट होते समय एक बात मन में कौंधती है- यहां भूतों का वास तो नहीं. भूत प्रेत का साया है या नहीं है इसे परखने के लिए ओझा, सयाने, पुजारी या घोस्ट हंटर्स की मदद लेनी पड़ती है. कुछ संकेत जिनकी मदद से आप खुद अंदाजा लगा लेंगे कि वहां कोई आत्मा या भूत प्रेत का वास तो नहीं है.

भूत प्रेत आदि भगवान शिव के गण हैं. ये स्वेच्छाचारी होते हैं. अपनी मर्जी से कहीं भी आने-जाने में समर्थ. शिवजी के ये गण भले ही मनमौजी हैं लेकिन इन्हें पहचाना जा सकता है. किसी स्थान पर भूत प्रेत या आत्मा का वास होता है तो एक विशिष्ट संकेत छोड़ते हैं. यदि इन संकेतों को पहचान लिया जाए तो उस स्थान की मुक्ति के उपाय भी किए जा सकते हैं.

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

आपको एक बात और स्पष्ट समझा दें कि कई बार लोग बिना वजह वहम के भी शिकार हो जाते हैं. भूत प्रेत या आत्मा की उपस्थिति किसी स्थान पर होती है यह सच है. लेकिन हर जगह नहीं होती है. यदि मन में पहले से ही वहम पाल कर पता करेंगे तो आप पहचान नहीं कर पाएंगे.

[irp posts=”6648″ name=”बिगड़े काम बनाएंगे, धन बरसाएंगे ये पैसे के टोटके”]

किसी स्थान पर भूत प्रेत या आत्मा का वास है या नहीं इसे धैर्य और साहस के साथ पहचानना चाहिए. किसी स्थान पर भूत-प्रेत आत्मा की मौजूदगी के कुछ संकेत जानें अगले पेज पर.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here