शकुन और अपशकुन श्रीगणेशजी का ले नाम

 

अच्छा करियर सबकी मनोकामना होती है. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो जी-तोड़ परिश्रम करते हैं, फिर भी उन्हें मनचाही सफलता नहीं मिलती. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. समझदार लोग उन कारणों का पता लगाकर उसे दूर करने के प्रयास करते हैं.

ज्योतिष शास्त्र में करियर के विषय में बहुत विस्तृत चर्चा मिलती है. हर करियर के साथ किसी न किसी विशेष ग्रह का होता है संबंध. आपको जिस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है उसके लिए उत्तरदायी ग्रह का अनुकूल रहना बहुत जरूरी है इससे सफलता की संभावना बढ़ जाती है.


(फोटोः साभार इंटरनेट)

आप करियर के क्षेत्र में अपने प्रयासों के साथ-साथ अगर कुछ ज्योतिषीय उपाय भी साथ-साथ करते चलें तो इसमें हर्ज क्या है! कहते हैं न कि एक से भले दो. मेहनत के साथ यदि किस्मत का साथ मिल जाए तो सोने में सुगंध आ जाए.

आज जानते हैं कुछ ऐसे सरल ज्योतिषीय उपाय जिन्हें स्वयं आजमाया जा सकता है,  जिनके लिए न तो आपको ज्यादा समय खर्च करना होगा और न ही धन. एक बार इसे आजमा कर देख लें.

यदि आप करियर चुनने की उधेडबुन में हैं. निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा करियर आपके लिए शीघ्र सफलता देने वाला होगा तो इसके लिए आपको किसी गुणी ज्योतिषी का परामर्श लेना चाहिए.

यकीन मानिए इस परामर्श से आपकी कई चिंताएं दूर हो सकती हैं.

सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

आज हम जानेंगे कि किस क्षेत्र में  करियर को अच्छा बनाने के लिए किस ग्रह को प्रसन्न रखना है जरूरी. किस ग्रह का किस करियर से नाता है. यदि आपके करियर में उचित सफलता नहीं मिल पा रही तो ऐसे कौन से सरल उपाय हैं जिन्हें करने से लाभ हो सकता है. सबसे पहले जानते हैं किस करियर को कौन सा ग्रह सबसे ज्यादा प्रभावित करता है.

[irp posts=”6159″ name=”क्या ज्योतिष से भाग्य सचमुच बदल सकता है?”]

किस करियर का किस ग्रह से है रिश्ता, पढ़ें अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here