हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजन करने के साथ-साथ सात धान्यों (गेहूं, उडद, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर) की पूजा की जाती है. सात धान्यों के साथ ही पूजन सामग्री में विशेष रुप से स्वर्णपुष्पा के पुष्प से भगवती का पूजन किया जाता है.

धनतेरस पूजा के दिन कुबेर को प्रसन्न करने का मंत्र:-

शुभ मुहूर्त में धनतेरस पूजा के दिन धूप, दीप, नैवैद्ध से पूजन करने के बाद निम्न मंत्र का जाप करते हुए कुबेर का आह्वान किया जाता है. निम्न मंत्र से कुबेर की पूजा की जा सकती है.

यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये
धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।

धनतेरस को क्यों खरीदते हैं सोना या बर्तनः

धन्वंतरि अमृत से भरा एक स्वर्ण कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसी के प्रतीक स्वरूप धनतेरस को बर्तन या स्वर्ण खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं धनतेरस को सोना या बर्तन खरीदने से धन्वंतरि का घर में वास होता है और धन-धान्य तथा आरोग्य का लाभ मिलता है.

आपको यहां यह पोस्ट कई पेज पर पढ़नी पड़ी होगी. आप इसे एक पेज पर एक ही साथ और बिना इतना इंटरनेट का डाटा खर्च किए भी पढ़ सकते हैं. सिर्फ यही नहीं सभी व्रत-त्योहार, वेद-पुराण की कथाएं भी पढ़ सकते हैं. बस एक काम करना है-प्रभु शरणम् ऐप्पस डाउनलोड करना है.

यह बहुत सरल है. नीचें लिंक को क्लिक करें और फ्री में PRABHU SHARNAM ऐप्पस डाउनलोड कर लें. आप सीधे प्ले स्टोर में भी PRABHU SHARNAM सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं. पीले रंग में ऊं प्रभु शरणम् लिखकर दिख जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें. लिंक भी नीचे है-

अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, श्रीरामशलाका प्रश्नावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें-
ग्रह-दशा बिगड़ने का संकेत शरीर देने लगता है- इसे पहचानें.

आप पर ईश्वर की कृपा नहीं हो रही?

सर्वनाश का द्वार-“जरा सा पाप ही तो है, इतना क्या सोचना?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here