krishna-yasoda
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

भगवान ने जबसे पूतना और तृणासुर का संहार किया तब से माता यशोदा अपने लल्ला को लेकर बहुत चिंतित रहने लगीं. वह उन्हें ज्यादातर अपने सीने से चिपकाए रखतीं. एक पल के लिए ओझल होने न देतीं.

नामकरण संस्कार के लिए गंगाचार्यजी ने बताया कि कंस तरह-तरह से पीड़ा पहुंचाने की कोशिश करेगा तब से माता और चिंतित हो गईं. लल्ला साधारण बालक नहीं है इसका अंदाजा तो पूरे व्रज को हो गया था. गोपियां भी दिनभर उन्हें घेरे रहतीं.

बलराम और श्रीकृष्ण अब थोड़े बड़े हो गए थे. वे अब ठुमकते चलते दूसरे गोपियों के घऱ भी पहुंच जाते. वहां भी तरह-तरह की क्रीडाएं करते जिनसे वे मुग्ध होतीं. सब प्रतीक्षा करतीं कि लल्ला उनके पास आएं.

भगवन ने सोचा क्यों न इनका आनंद थोड़ा और बढ़ाया जाए. वह बालसुलभ क्रीडा करने लगते. कभी किसी की गाय दूह लेते, बछड़े खोल देते तो किसी की मटकी फोड़ देते. कभी मक्खन चुराकर बंदरों को खिला देते.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here