हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

गुरू ग्रह के उपायः

  • ऐसे व्यक्ति को अपने माता-पिता, गुरुजन एवं अन्य पूजनीय व्यक्तियों के प्रति आदर भाव रखना चाहिए तथा महत्त्वपूर्ण समयों पर इनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना चाहिए.
  • सफेद चन्दन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर लेप को माथे पर लगाना चाहिए या टीका लगाना चाहिए.
  • ऐसे व्यक्ति को मन्दिर में या किसी धर्मस्थल पर निःशुल्क सेवा करनी चाहिए.
  • किसी भी मन्दिर के सम्मुख से निकलने पर अपना सिर श्रद्धा से झुकाना चाहिए.
  • ऐसे व्यक्ति को परस्त्री/ परपुरुष से संबंध नहीं रखने चाहिए.
  • गुरुवार के दिन मन्दिर में केले के पेड़ के सम्मुख गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए.
  • गुरुवार के दिन आटे के लोयी में चने की दाल, गुड़ एवं पीसी हल्दी डालकर गाय को खिलानी चाहिए.
  • गुरु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे प्रयासों हेतु गुरुवार का दिन, गुरु के नक्षत्र (पुनर्वसु, विशाखा, पूर्व-भाद्रपद) तथा गुरु का होरा अधिक शुभ होते हैं.

 

आप प्रभु शरणम् से नहीं जुड़ें हैं? आप सच में कुछ मिस कर रहे हैं. एकबार देखिए तो सही, प्रभु शरणम् फ्री है. ट्राई करके देखिए.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

 

शुक्र ग्रह के उपायः

  • काली चींटियों को चीनी खिलाना चाहिए.
  • शुक्रवार के दिन सफेद गाय को आटा खिलाना चाहिए.
  • किसी काने व्यक्ति को सफेद वस्त्र एवं सफेद मिष्ठान्न का दान करना चाहिए.
  • किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय दस वर्ष से कम आयु की कन्या का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेना चाहिए.
  • अपने घर में सफेद पत्थर लगवाना चाहिए.
  • किसी कन्या के विवाह में कन्यादान का अवसर मिले तो अवश्य स्वीकारना चाहिए.
  • शुक्रवार के दिन गोदुग्ध से स्नान करना चाहिए. स्नान के जल में कुछ बूंदे कम से कम गाय के दूध के डाल लें.
  • शुक्र के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शुक्रवार का दिन, शुक्र के नक्षत्र (भरणी, पूर्वा-फाल्गुनी, पुर्वाषाढ़ा) तथा शुक्र का होरा अधिक शुभ होते हैं.

[irp posts=”6548″ name=”ऐसी स्त्री साबित होती है सौभाग्यशाली”]

अगले पेज पर शनि और राहु के उपाय

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here