हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]

कर्कः
कर्क राशि वाले को सप्ताह की शुरूआत अच्छी रहेगी. भाग्य आपका साथ देगा. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. धार्मिक यात्रा भी हो सकती है. आपके कई कार्यो में तेजी आएगी जिसे व्यस्तता तो होगी लेकिन मन प्रसन्न रहेगा. सप्ताह का मध्य आर्थिक पारिवारिक राजनीतिक सभी दृष्टि से उत्तम योग वाला रहेगा. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. घर-परिवार में सुख शांति समृद्धि रहेगी. जमीन-जायदाद प्रॉपर्टी में लाभ. व्यापार-कारोबार के लिए अच्छा समय है. व्यापारिक यात्रा होगी जो लाभप्रद रहेगी. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. मेहनत करें. नौकरीपेशा लोगों के लिए उन्नति का समय है. सप्ताह के अंत में भी धार्मिक यात्रा हो सकती है. आपके कई नए कार्य बनेंगे. इससे मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. राजनीतिज्ञों के लिए अच्छा समय है. वैवाहिक जीवन में उतार-चढाव. क्रोध से बचें. प्रेम संबंधों के लिए मध्यम समय है. जोड़ो में दर्द, सर दर्द, ज्वर और पेट में परेशानी हो सकती है. शिवजी को जल चढ़ावें⁠⁠.

सिंहः
यह सप्ताह मिला जुला रहेगा. सप्ताह की शुरूआत में कार्यो में उतार-चढ़ाव रहेगा. राशि से आठवें भाव में चन्द्रमा कुछ कार्यो में विलम्ब भी करायेगा. मन चिंतित भी रहेगा. पुनः सप्ताह के मध्य से सुधार होगा. धार्मिक यात्रा भी हो सकती है. धर्म के प्रति झुकाव बढ़ेगा. भाग्य आपका साथ देगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. व्यापार-व्यवसाय में उतार चढाव के साथ लाभ होगा. नौकरी पेशा लोगों के लिए अच्छा समय है. विधार्थियों के लिए मेहनत का समय है. सफलता के लिए थोड़ा ज्यादा परिश्रम आवश्यक है. सप्ताह के अंत में आप जिस क्षेत्र में भी कार्य करते हों, उसमें तेजी आएगी. इससे आपका लाभ भी बढ़ेगा. अपने से बड़े का विचारकर के ही कोई कार्य करें. शत्रु से सावधान. मान सम्मान की भी प्राप्ति होगी. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंध मधुर रहेंगे. त्वचा की परेशानी बढ़ेगी. रक्तचाप की परेशानी होती हैं. क्रोध से बचें. सूर्य को जल दें.

कन्याः
यह सप्ताह मिला-जुला फल देगा. राशि से सप्तम चंद्रमा और केतु उतार-चढ़ाव के साथ कार्य कारायेगा. मन चिंतित भी रखेगा. धैर्य के साथ कार्य करें. कुछ कार्यो में बदलाव भी होगा जो आपके लिए लाभकर होगा. सप्ताह के मध्य में कुटुंबजनों की वजह से कुछ धन की प्राप्ति होगी. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. धार्मिक यात्रा भी होगी. व्यापार-कारोबार के लिए मध्यम समय है. निवेश में सावधानी बरतें. लेन देन से बचें. यदि लेन-देन आवश्यक है तो फिर पूरा हिसाब रखें. विद्यार्थियों के लिए परिश्रम का समय है. नौकरीपेशा में सावधानी बरतें. किसी पर जल्द विश्वास न करें. सप्ताह के अंत में सुधार होगा. भाग्य साथ देगा. धार्मिक यात्रा होगी. कई नए कार्य भी बनेंगे. जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. दाम्पत्य जीवन में उतार चढ़ाव रहेगा. प्रेम में भी सावधानी बरतें. क्रोध से बचें अन्यथा संबंध विच्छेद हो सकता है. उदर विकार, सर दर्द और ज्वर से परेशानी हो सकती है. गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं और गणपति स्तोत्र का पाठ करें.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- पति-पत्नी के बीच होते हों रोज-रोज के झगड़े, तत्काल करें ये कारगर उपायः सफल दांपत्य जीवन मंत्र

3 COMMENTS

  1. bahut ascch prayas hei ,nav yuvak jo viswas khte ja rhe hei unko ek nai disha milegi vo eswar ke sath sath jyotish per bhi viswas rakhenge aur ,bazar mei baithe thug logo se saabdhan rahenge.

    • आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
      आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here