धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

रविवार को पीपल का स्पर्श क्यों नहीं करना चाहिए?

पुराणों में आया है कि समुद्र मंथन के समय लक्ष्मीजी से पूर्व उनकी बडी बहन, अलक्ष्मी (ज्येष्ठा या दरिद्रा) उत्पन्न हुई, फिर लक्ष्मीजी आईं. दोनों बहनों के पास रहने का कोई निश्चित स्थान नहीं था.

एक बार मां लक्ष्मी और उनकी बड़ी बहन दरिद्रा भगवान विष्णु के पास गईं और उनसे बोलीं- जगत के पालनहार कृपया हमें रहने का स्थान दो? पीपल को विष्णु भगवान से वरदान प्राप्त था कि जो व्यक्ति शनिवार को पीपल की पूजा करेगा उसका ऐश्वर्य नष्ट नहीं होगा.

[irp posts=”6841″ name=”शीघ्र विवाह के लिए नौ सटीक तांत्रिक प्रयोग”]

श्री विष्णु ने कहा- आप दोनों पीपल के वृक्ष पर वास करो. इस तरह वे दोनों बहनें पीपल के वृक्ष में रहने लगी. जब श्रीविष्णु भगवान ने मां लक्ष्मी से विवाह करना चाहा तो लक्ष्मी माता ने यह कहते हुए टालमटोल किया कि बड़ी बहन दरिद्रा का विवाह नहीं हुआ था. उनके विवाह के उपरांत ही वह श्री विष्णु से विवाह कर सकती थीं.

पीपल और लक्ष्मी

 

श्रीहरि ने दरिद्रा से पूछा- कैसा वर पाना चाहती हो मुझे बताओ मैं वैसा ही वर खोजता हूं.

[irp posts=”2984″ name=”लक्ष्मी का बड़ी बहन दरिद्रा के साथ विवाद क्यों है?”]

दरिद्रा बोली- मेरे लिए ऐसा पति खोजें जो देवकुल या मानवकुल का हो पर मेरे से विवाह के उपरांत कभी पूजा-पाठ न करे. मुझे ऐसे स्थान पर आश्रय दे जहां कोई भी पूजा-पाठ न करता हो.

दरिद्रा ने तो अपनी समझ से ऐसी शर्त रखी थी कि नारायण इसे पूरा ही न कर पाएंगे. देवकुल या मानवकुल का ऐसा कौन सा वर होगा जो विवाह के उपरांत पूजा-पाठ का त्यागकर नरकगामी होने को तैयार हो जाएगा. वह निश्चिंत हो गई कि उसके योग्य तो वर मिलने से रहा.

[irp posts=”6210″ name=”दूसरों की ये वस्तुएं आपको चुपके से दरिद्र बनाती हैं”]

नारायण दरिद्रा के लिए वर खोजने चले.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

7 COMMENTS

    • शुभ वचनों के लिए आपका हृदय से आभार।
      कृपया Prabhu Sharnam App प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करें. एक बार देखिए तो सही आपको आनंद आएगा. यदि अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा पर हमें विश्वास है कि यह आपके जीवन का अंग बन जाएगा. एक बार जरूर देखें.

    • शुभ वचनों के लिए आपका हृदय से आभार।
      कृपया Prabhu Sharnam App प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करें. एक बार देखिए तो सही आपको आनंद आएगा. यदि अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा पर हमें विश्वास है कि यह आपके जीवन का अंग बन जाएगा. एक बार जरूर देखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here