हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
नंदीश्वर ने अघोरास्त्र पकड़ लिया. अघोरास्त्र के विफल होने पर उपमन्यु ने अग्नि का आह्वान किया. भगवान शिव ने तुरंत वह अग्नि शांत कर दी. फिर महादेव वास्तविक रूप में प्रकट हो गए.

महादेव ने कहा- अबसे मैं तुम्हारा पिता और पार्वती तुम्हारी माता हैं. आज से तुम्हें सनातन कुमारत्व प्राप्त होगा. मैं तुम्हें दूध, दही और मधु के सहस्त्रों समुद्र के साथ अमरत्व तथा अपने गणों का अधिपति बनाता हूं.

इसके अतिरिक्त उन्होंने उपमन्यु को पाशुपत ज्ञानयोग, प्रवचन शक्ति तथा योग संबंधी ऐश्वर्य प्रदान कर हृदय से लगा लिया. वरदान पाकर उपमन्यु प्रसन्न होकर घर लौटे.

थोड़े से दूध के लिए बिलखने वाला बालक उपमन्यु महादेव की कृपा से संसार के समस्त ऐश्वर्यों का स्वामी और संसार में पूजनीय बना.

संकलन व संपादन: प्रभु शरणम्

यदि पसंद आई तो हमारा फेसबुक पेज https://www.facebook.com/PrabhuSharanam जरूर लाइक करें. हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here