हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]

गंगा ने कहा- मैं गौतम को पापमुक्त कर चली जाऊंगी. यदि देवगण सबका प्रिय करना चाहते हैं तो आपसब यहां क्यों नहीं निवास करते? यदि आप मानवों में मेरी उपयोगिता और मेरी महिमा सिद्ध कर सकें तो मैं अवश्य यहां रह सकती हूं.

देवताओं ने कहा- जब सिंह राशि पर गुरू बृहस्पति का पदार्पण होगा, उस समय हम सभी आकर यहां निवास करेंगे. ग्यारह वर्षों तक लोगों का गो-पातक यहां क्षालित होगा. उस पाप को धोने के लिए हम सभी नदियों में आप गंगा के पास आया करेंगे.

महादेवी! समस्त लोगों पर अनुग्रह करते हुए हमारा प्रिय करने हेतु तुम्हें और भगवान शंकर को यहाँ पर नित्य निवास करना चाहिए. गौतमी नदी के किनारे महादेव त्र्यंबकम शिवलिंग के रूप में विराजमान हुए क्योंकि इसी शर्त पर गंगा वहां ठहरने को तैयार हुई थीं.

गौतम ने गंगा की आराधना करके पाप से मुक्ति प्राप्त की. गौतम तथा अन्य मुनियों को गंगा ने पूर्ण पवित्र कर दिया और गौतमी के रूप में वहां स्थित हुईं. बृहस्पति जब सिंह राशि पर आते हैं तो त्र्यंबकेश्वर महातीर्थ में कुंभ का आयोजन होता है.

लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।google_play_store_icon
संकलन व संपादनः प्रभु शरणम्

2 COMMENTS

    • आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
      आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here