हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
उसका रोना सुनकर लोग इकट्ठे हो गये. चीख पुकार सुनकर जयश्री का पति जाग उठा. उसे सारा हाल मालूम हुआ तो वह बड़ा दु:खी हुआ. उसने सोचा कि नींद में यह सब कैसे हुआ. उसकी कुछ समझ में नहीं आया.

इधर जयश्री के पिता ने कोतवाल को ख़बर दे दी. कोतवाल उन सब को राजा के पास ले गया. लड़की ने सारा वृतांत बताया तो इतनी सुंदर युवती की यह दयनीय हालत देखकर राजा को बड़ा गुस्सा आया.

उसने आदेश दिया- इस आदमी ने अकारण ही अपनी निरपराध स्त्री को अंगविहीन किया है, इसे अभी सूली पर लटका दो. वह चोर जो जयश्री के पीछे गया था वह अब तक की सारी घटना बहुत अचरज के साथ देखे जा रहा था.

जब उसने देखा कि एक बेक़सूर आदमी को सूली पर लटकाया जा रहा है तो उससे रहा न गया. उसने राजा के सामने जाकर सब हाल सच-सच बता दिया. राजा ने कहा कि तुम्हारी बात पर यकीन कैसे किया जाए.

चोर बोला- महाराज, आपको अगर मेरी बात का विश्वास न हो तो जाकर स्वयं देख लीजिए. उस मरे आदमी के मुँह में इसी स्त्री की नाक है. अभी बहुत समय नहीं बीता था. राजा ने सैनिक भिजवाए तो बात सच निकली. अब तो मामला ही पलट गया.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here