[sc:fb]

राजा बलि अब सावर्ण्य मन्वंतर में इंद्र होंगे. वहां सुतल लोक का निर्माण स्वयं विश्वकर्मा करेंगे. मेरे प्रिय भक्त बलि वहीं रहेंगे.

राजा बलि तुम अपने परिवार सहित सुतल लोक में निवास करो. मैं तुम्हारी रक्षा करुंगा और स्वयं दुर्गपाल बनकर वहां उपस्थित रहूंगा. बलि गदगद हो गए.

बलि बोले- प्रभु बड़े-बड़े भक्तों को भी जो दुर्लभ है, आपने वह मुझे दिया. बलि सुतल लोक चले गए. प्रभु ने प्रहलाद से कहा- तुम बलि के पास सुतल लोक जाओ. वहां रोज मेरे दर्शन होंगे.

यज्ञ अधूरा रह गया था. इसलिए वामन भगवान ने शुक्राचार्य को यज्ञ पूर्ण करने का आदेश दिया. स्वर्ग और तीनों लोकों का राज्य अपने भाई इंद्र को सौंपकर स्वयं उपेन्द का पद ग्रहण किया.

नियमित रूप से एप्प का लिंक अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें, ताकि वे भी इसका आनंद ले सकें. इस धर्म कार्य में आपका सहयोग चाहिए.

प्रभु शरणम् की सारी कहानियां Android व iOS मोबाइल एप्प पे पब्लिश होती है। इनस्टॉल करने के लिए लिंक को क्लिक करें:
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.

धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें. https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here