[sc:fb]
राजा जंगल में जहां छुपा था. वहां दुश्मन के गुप्तचर पहुंच गए. उन्होंने राजा को घेरना शुरू किया. दुश्मन सैनिक नजदीक आते जा रहे थे. राजा के प्राण संकट में थे. प्राण संकट से बड़ा संकट क्या हो सकता है.

राजा ने सोचा योगी का मंत्र आज ही काम आएगा. आज तो इसे प्रयोग कर ही लेना चाहिए. यह सोचकर उसने योगी की दी पोटली खोली.

[irp posts=”5853″ name=”शिवलिंग या शिव की मूर्ति, पूजा के लिए कौन है श्रेष्ठ?”]

उसमें रखे कागज पर एक छोटा सा वाक्य लिखा था- धैर्य रखना. जैसे अच्छा समय स्थाई नहीं होता उसी तरह बुरा समय भी स्थाई नहीं है. जल्द ही समाप्त हो जाएगा. अगर तुमने हिम्मत दिखाई तो बुरा वक्त तुम्हारी उम्मीद से पहले कट जाएगा. अंत समय तक प्रयत्न करो. जूझते हुए हारने वाला जीतने वाले से कम महान नहीं होता. उसके किस्से भी उसी गर्व से सुनाए जाते हैं.

सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here