हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

24 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का हालः

जिनकी जन्म तारीख 24 है उनके लिए परिवार बहुत मायने रखता है. अपने परिवार, मित्रों, शुभचिंतकों के लिए बहुत संवेदनशील होते हैं. उनके सुख-दुख का बहुत ख्याल रखते हैं इस कारण थोड़े पजेसिव भी हो जाते हैं. ये जैसा व्यवहार सबके प्रति रखते हैं वैसे की अपेक्ष रखते हैं इस कारण इनके करीबी लोग कई बार घुटन महसूस करने लगते हैं.

हालांकि ये खुद इतने केयरिंग हैं कि कोई इन्हें छोड़ना नहीं चाहता. अपने साथी की किसी भी इच्छा को पूरी करने के लिए ये सदैव तत्पर रहते हैं. इरादों के पक्के होते हैं और जो काम एक बार सोच लेते हैं, उसे पूरा करके ही चैन लेंगे. सौंदर्य प्रेमी होते हैं. सुंदरता लुभाती है. माता-पिता के आज्ञाकारी बच्चे सिद्ध होते हैं. इन्हें जीवन में सुख-सुविधाएं चाहिए. बहुत कम्प्रोमाइज पसंद नहीं करते. ग्लैमरस जीवन जीते हैं.

मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार शुभ दिन हैं. इस दिन शुरू किए कार्यों में सफलता की संभावना ज्यादा रहती है. माह की 3, 6, 9, 12, 15, 18, 21, 24, 27, 30 तारीख शुभ है. बैंगनी और काला रंग अशुभ है. इन्हें लाल या गुलाबी शेड्स, हल्के रंग, के कपड़े पहनने चाहिए.

[irp posts=”6577″ name=”आपने विवाह में ये भूल तो नहीं कर दी थी?”]

25 तारीख को जन्मे लोगों का हालः
किसी भी माह की 25 तारीख को जन्मे लोगो स्वभाव से घुमक्कड होंगे. यात्रा पसंद है. पढ़ना भी बहुत पसंद है. नई-नई चीजें जानने की ललक होगी. चंचल स्वभाव के और मित्रवत रहते हैं. अपने आसपास क्या हो रहा है इसमें बड़ी रूचि होगी. इन्हें हर चीज जानना है, जो इनसे बातें शेयर नहीं करता उस पर विश्वास कम करते हैं. केयरिंग होते हैं और परिवार में इनकी चलती है.

स्वभाव से धार्मिक तो होंगे पर बहुत पूजा-पाठ या व्रत नहीं करेंगे पर इन्हें तंत्र-मंत्र में रूचि हो सकती है. रविवार और सोमवार शुभ दिन हैं. 1, 2, 4, 7, 10, 11, 13, 16, 19, 20, 22, 25, 28, 29, 31 तारीख शुभ रहती है. हरा, पीला, सफेद, क्रीम और हल्के रंग लाभदायक हैं. गहरे रंगों के उपयोग से बचना चाहिए.

[irp posts=”6220″ name=”भक्त-भगवान की स्नेह कथा,आंखें छलछला आएंगी.”]

26 तारीख को जन्मे लोगों का हालः
इस अंक का कारक ग्रह शनि है. ज्योतिष में शनि को न्यायाधीश माना जाता है. शनि किसी भी व्यक्ति के द्वारा किए गए अच्छे-बुरे कर्मों का फल प्रदान करता है. मुंहफट होंगे और हमेशा सही के साथ खड़े होंगे. जब ये किसी कार्य का उत्तरदायित्व अपने कंधों पर लेते हैं तो उसे पूरा अवश्य करते हैं.

इस अंक के लोगों में मनोबल एवं आध्यात्मिक शक्ति अधिक होती है. भक्ति भाव से भरे होंगे. पूजा-पाठ व्रत आदि करने वाले होते हैं. शनिवार का दिन विशेष होता है. सोमवार और रविवार भी शुभ हैं.

8, 17 और 26 तारीखें बहुत शुभ रहती हैं. रंगों में इनके लिए गहरा भूरा, नीला, काला और बैंगनी शुभ रंग हैं.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here