धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]

 

बंसीधर विग्रह-मानसिक सुख प्रदायक

भगवान श्रीकृष्ण का बंसीधर स्वरूप मानसिक शांति प्रदान करने वाला कहा गया है. भगवान के बालस्वरुप जिसमें वह हाथों में बंसी लिए हुए हैं, उसका ध्यान करें. भगवान के ऐसे चित्र या मूर्ति को नीले रंग के गोटेदार वस्त्र पर स्थापित करें. धूप-दीप-पुष्प आदि चढ़ाकर, कपूर से आरती करें. प्रसाद में मेवे अर्पित करें. नीले रंग के आसन पर बैठकर चन्दन की माला से निम्न मंत्र का जाप करें.

कृष्ण मंत्र बंसीधर श्रीकृष्ण
मंत्र- ॐ श्री कृष्णाय क्लीं नम:

मंत्र जाप के बाद भगवान को घी के छीटे दें. मंत्र की कम से कम एक माला या यथासंभव जप करना चाहिए. मन जब बहुत अशांत होने लगे तो आंखें मूंद लें. अनुभव करें कि आप गोकुल में हैं और सजे-धजे भगवान कहीं बैठे बंसी बजा रहे हैं. आपके कानों में उसकी ध्वनि पड़ रही है. ध्वनि पड़ती जाती है और आपके अंदर का अवसाद अपने आप गायब हो रहा है. ऐसा अनुभव करते यदि झपकी आए तो नींद ले लें. आपको बहुत शांति महसूस होगी. यदि मंत्रजप करते समय भी विभोर होकर नींद आने लगे तो झपकी ले लें. आपको भगवान में खो जाना है. माला की गिनती का ध्यान रखने की हमेशा आवश्यकता नहीं. जो भगवान में खो जाते हैं उनके लिए गिनती का क्या अर्थ.

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

[irp posts=”7286″ name=”बड़े-बड़े दुख दूर करते हैं श्रीकृष्ण के ये विशेष मंत्र”]

कारोबार की बाधाएं दूर करने एवं कारोबार वृद्धि के लिए किस विग्रह का करें ध्यान, अगले पेज पर.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here