नवरात्रि में माता का हर भक्त श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करने की लालसा रखता है. बहुत से लोग करते भी हैं. कई लोग अज्ञानता में विधियों का ध्यान नहीं रख पाते और पूर्ण फल से वंचित रह जाते हैं.  जानिए दुर्गा सप्तशती पाठ की सही विधि.

नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन बहुत आवश्यक है. यह पूजन सृष्टि के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है और पूर्णतः वैज्ञानिक है. बहुत से लोग इस पूजन को लेकर तरह-तरह के प्रश्न करते हैं. तो यदि आप जानना चाहते हैं कि नवरात्रि का पूजन हर व्यक्ति को क्यों करना चाहिए. मैंने ऐसा क्यों लिखा कि इसका संबंध हमारे अस्तित्व है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.

पोस्ट के अंत में मैं अपने उस पोस्ट का लिंक भी दूंगा जिसमें नवरात्रि पूजन के वैज्ञानिक आधार की चर्चा हुई है. आपको जरूर जानना चाहिए. पहले श्री दुर्गा सप्तशती पाठ की सही विधि संक्षेप में बताता हूं. इस नवरात्रि आप इसी विधि से माता की आराधना करें. यह बहुत लाभदायक सिद्ध होगी.

 

दुर्गा सप्तशती पाठ की सही विधि- नवरात्रि पूजन

धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना  WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर  9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें. फिर SEND लिखकर हमें इसी पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना  WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.

 

श्री दुर्गा सप्तशती पाठ विधि:

श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ आरंभ करने से पूर्व श्री गणेशजी, शिवजी, माता जगदंबा, श्रीविष्णु आदि देवताओं का स्मरण एवं पूजा कर लेनी चाहिए. गणेशजी का आह्वान तो हर पूजन से पूर्व किया ही जाता है. यदि आप गणेशजी का आह्वान विधिवत करना चाहते हैं जो कि कर ही लेना चाहिए तो इसके लिए प्रभु शरणम् ऐप्प के दैनिक पूजन मंत्र सेक्शन में देखें. वहां सरलतम विधि मिल जाएगी. नवरात्रि में यदि आप व्रत रखते हैं तो पूजन विधिवत क्यों न हो. आपको फिर से ऐप्प का लिंक दे रहा हूं. इसे क्लिक करके आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लें या प्लेस्टोर में सर्च कर लें- PRABHU SHARNAM.

पांच लाख लोग अपने पूजन में इसका प्रयोग करते हैं. प्रभु शरणम् में जो भी बात बताई जाती है वह शास्त्र आधारित होती है- फिजूल के प्रपंच नहीं. आप एक बार देखें अवश्य धर्मप्रचार के उद्देश्य के लिए बनाया गया है इसे. शुद्ध रूप से धार्मिक कार्य है. लिंक नीचे है-

धर्मप्रचार के लिए बना सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
 Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

गणेशजी का आह्वान पूजन कर लें. यदि आप विधिवत नहीं कर पा रहे किसी कारण तो आप कम से कम एक माला ऊँ गं गणपत्यै नमः मंत्र की जप लें. फिर हाथ जोड़कर गणेशजी का ध्यान करें और उनसे प्रार्थना करें-

हे मंगलमूर्ति बिना आपके आशीर्वाद के कोई भी पूजन या मंगलकार्य संभव ही नहीं. मैं अज्ञान अबोध हूं. मुझसे कई अपराध हुए हैं. मैं ज्ञात-अज्ञात विधियों से विमुख हूं. इसके लिए क्षमा करेंगे. मैं आपका शरणागत हूं. आपका शरणागत होकर आपकी मैं मां जगदंबा की प्रसन्नता के लिए यह पूजन कर रहा हूं. हे विघ्नहर्ता आप सदैव मेरे साथ उपस्थित रहें. इस पूजन में आने वाले विघ्नों का नाश करें. मां जगदंबा का पूजन निर्विघ्न कर सकूं इसके लिए मुझे आशीर्वाद दें.

फिर भी मैं कहूंगा कि गणेशजी का आह्वान कर ही लेना चाहिए. यदि घर में पूजन कर रहे हैं तो जरूर. विधि बहुत छोटी सी है. यदि नौ दिन तक उसे करते रहे तो सदा-सर्वदा के लिए याद हो जाएगी और हमेशा काम आएगी. विधि ऐप्प में देखें.

धर्मप्रचार के लिए बना सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
 Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

इसके बाद श्री दुर्गा सप्तशती पाठ के लिए लिए पुस्तक का पूजन भी कर लेना चाहिए. श्री दुर्गा सप्तशती पाठ जिस पुस्तक से करते हैं सर्वप्रथम उस ग्रंथ को पूजन कर उन्हें संतुष्ट कर लेना चाहिए. इसके बिना किया श्री दुर्गा सप्तशती पाठ अपूर्ण है.

पुस्तक के पूजन के लिए उन पर जल छिड़कर स्नान भाव से स्नान कराएं. फिर धूप-दीप पुष्प आदि समर्पित करें.  इससे जुड़ी छोटी-छोटी बहुत सी काम की बातें जो बहुत सरल हैं नवरात्र में आपको नियम से प्रभु शरणम् ऐप्प में भी बताई जाएंगी. जुड़े रहिएगा और पढ़ते रहिएगा.

श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ करते समय पुस्तक को भगवती दुर्गा का ही स्वरूप मानना चाहिए. इस पुस्तक का पाठ करने से पूर्व निम्न मंत्र द्वारा पंचोपचारपूजन करें. पंचोपचार पूजन क्या होता है यह आपको बहुत बार बता चुका हूं. आप ऐप्प के दैनिक पूजन सेक्शन में जरूर देखिए. पंचोपचार पूजन में मुश्किल से एक से डेढ़ मिनट लगते हैं तो फिर क्यों न किया जाए.

श्री दुर्गा सप्तशती पाठ से पूर्व पुस्तक के पूजन का मंत्रः

नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नम:।
नम: प्रकृत्यै भद्रायैनियता:प्रणता:स्मताम्॥

 

श्री दुर्गा सप्तशती पाठ के लिए ग्रंथ पूजन के बाद श्री देवी कवच, श्री अर्गला स्तोत्रम्, श्री कीलक स्तोत्र का पाठ जरूर कर लेना चाहिए. उसके बाद माता का सिद्ध मंत्र नवार्ण  मंत्र “ऊं ऐं ह्री क्लीं चामुण्डायै विच्चै” की एक माला जप लेनी चाहिए.

[irp posts=”5581″ name=”बस 10 मिनट की पूजा में मिल जाता है श्रीदुर्गासप्तशती के सम्पूर्ण पाठ का फल”]

इसके बाद रात्रिसूक्त का पाठ करने का भी विधान है.

रात्रिसूक्त के पाठ के बाद तेरह अध्यायों का पाठ एवं पाठ के उपरांत देवी सूक्त का पाठ किया जाता है किंतु यह सारी प्रक्रिया साधकों के लिए है.

आम माताभक्त गणेशजी, शिव-पार्वती, श्रीहरि का अपनी विधि से स्मरण कर फिर नवार्ण मंत्र का 11 या 21 बार जप करके कवच, अर्गला और कीलक का पाठ करें. फिर वे सप्तशती पाठ आरंभ कर सकते हैं.  श्री दुर्गा सप्तशती पाठ भी एक ही दिन में करना कोई जरूरी नहीं है. सप्तशती में सात सौ श्लोक हैं जो तेरह अध्यायों में हैं. आठ दिन में भी इसका पाठ किया जा सकता है. इसका एक क्रम बताया गया. किस दिन किस-किस अध्याय का पाठ करना है इसकी भी एक विधि है.

इससे उनके लिए बहुत सुविधा हो जाती है जिन्होंने व्रत तो किया है पर जीवन के अन्य कार्य भी करने हैं और समय नहीं निकाल पाते. प्रभु शरणम् ऐप्प में इस विषय पर विस्तृत जानकारी नवरात्रि आरंभ होने की पूर्वसंध्या पर दी जाएगी. यानी नवरात्रि के एक दिन पहले. आपको इससे बहुत सुविधा हो जाएगी.

नवरात्र में पूजा के अवसर पर दुर्गासप्तशती का पाठ श्रवण करने से देवी अत्यन्त प्रसन्न होती हैं. सप्तशती का पाठ करने पर उसका सम्पूर्ण फल प्राप्त होता है.

सप्तशती पाठ से जुड़े कुछ उपयोगी तथ्यः

प्रसंग भेद के आधार पर श्रीदुर्गासप्तशती के तेरह अध्यायों को तीन चरित में बांटा जाता है. प्रथम चरित, द्वितीय चरित और तृतीय चरित. प्रथम चरित्र के अंतर्गत केवल प्रथम अध्याय को माना जाता है.

द्वितीय चरित में दूसरा तीसरा एवं चौथा अध्याय एवं तृतीय चरित में पांचवें से तेरहवें अध्याय माने जाते हैं.

नियम के अनुसार तीनों चरितों के पाठ का महात्म्य है परंतु समय के अभाव में द्वितीय चरित का पाठ भी किया जा सकता है. इसे लघु पाठ कहते हैं. लघु पाठ के बाद भी 11, 21 या 108 बार नर्वाण मंत्र का जप कर लेना चाहिए.

बहुत विवशता है तो सप्तश्लोकी दुर्गा अथवा सिद्धकुंजिका स्तोत्रम का पाठ करें. श्रीदुर्गासप्तशती को नवरात्र के नौ दिनों में तीन बार करके, जैसे एक दिन प्रथम चरित, दूसरे दिन द्वितीय चरित और तीसरे दिन तृतीय चरित ऐसे करके भी पूरी दुर्गासप्तशती का एक पाठ तो कर ही लेना चाहिए.

सप्तशती पाठ या माता के किसी भी साधना की निश्चित संख्या पूरी हो जाने के बाद हवन, कन्या पूजन एवं ब्राह्मण भोजन अवश्य करा देना चाहिए.

श्रीदुर्गासप्तशती के पाठ की एक और विधि है वाकार विधि

[irp posts=”5584″ name=”दुर्गा सप्तशती पाठ के समान फलदायी है सिद्ध कुंजिका स्तोत्रः जानें जप विधि”]

सप्तशती पाठ की वाकार विधि:

सात दिनों में तेरह अध्यायों के पाठ की एक और सरल विधि है. जो लोग नवरात्रि में नियम से सप्तशती पाठ करते हैं वे समय के अभाव में इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं.
प्रथम दिन प्रथम अध्याय, दूसरे दिन दो पाठ- द्वितीय व तृतीय अध्याय का करें. तीसरे दिन एक पाठ यानी चतुर्थ अध्याय का करें.

चौथे दिन चार पाठ करने होते हैं. पंचम, षष्ठ, सप्तम व अष्टम अध्याय का पाठ चौथे दिन करें. पांचवें दिन दो अध्यायों नवम एवं दशम अध्याय का करना चाहिए.

छठे दिन एक पाठ ग्यारहवें अध्याय का करना चाहिए. सातवें दिन दो पाठ यानी द्वादश एवं त्रयोदश अध्याय का करें. इस तरह एक पाठ सप्तशती का पूरा किया जा सकता है.

नवरात्रि पूजन क्यों सबको करना चाहिए. नवरात्रि पूजा के पीछे का विज्ञान जानना चाहते हैं तो बहुत धैर्य के साथ पढ़ें पोस्ट और गर्व करें. हमें सनातन धर्म पर गर्व होना चाहिए.

[irp posts=”6386″ name=”नवरात्रि पूजा जरूर करनी चाहिए, जानें नवरात्र का वैज्ञानिक आधार”]

 

आपको यह पोस्ट कैसी लगी, अपने विचार लिखिएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प में ऐसे उपयोगी पोस्ट बहुत मिल जाएंगे. छोटा सा ऐप्प है. करीब पांच लाख लोग उसका प्रयोग करके प्रसन्न हैं. आप भी ट्राई करके देखिए. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा.

क्या आपको पता है इस नवरात्रि पांच लाख से ज्यादा लोग माता की पूजा से संबंधित हर जानकारी, हर कथा के लिए प्रभु शरणम् पर भरोसा जताने वाले हैं. नवरात्रि पर्व को विशेष बनाने की तैयारी की है प्रभु शरणम् ने.आप इसे क्यों गंवा रहे हैं जबकि यह फ्री है. लिंक क्लिक कर आप भी जुड़ें और खास बनाएं इस नवरात्रि को.

मोबाइल में लिंक काम न करे तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.

[irp posts=”6670″ name=”ऐसे उतारें नजर, नजर दोष से बचाते हैं ये सरल उपाय”]

धार्मिक अभियान प्रभु शरणम् के बारे में दो शब्दः 

सनातन धर्म के गूढ़ रहस्य, हिंदूग्रथों की महिमा कथाओं ,उन कथाओं के पीछे के ज्ञान-विज्ञान से हर हिंदू को परिचित कराने के लिए प्रभु शरणम् मिशन कृतसंकल्प है. देव डराते नहीं. धर्म डरने की चीज नहीं हृदय से ग्रहण करने के लिए है. तकनीक से सहारे सनातन धर्म के ज्ञान के देश-विदेश के हर कोने में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रभु शरणम् मिशन की शुरुआत की गई थी. इससे देश-दुनिया के कई लाख लोग जुड़े और लाभ उठा रहे हैं. आप स्वयं परखकर देखें. आइए साथ-साथ चलें; प्रभु शरणम्!

[irp posts=”6556″ name=”लाल मिर्च के अचूक टोटके, हर लेंगे आपके अनेक संकट”]

इस लाइऩ के नीचे फेसबुक पेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे. धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page

धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here