हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]

मकरः

आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल प्रभाव वाला रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में लाभ की स्थिति होगी. धन का लाभ होगा. कुए नए कार्य मिलेंगे जो सुखद है. सप्ताह के मध्य में राशि पर मंगल की दृष्टि होने से जमीन-जायदाद के कार्य में विशेष लाभ हो सकता है. शेयर के कारोबार के लिए समय बहुत अच्छा है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उन्नति का है. सप्ताह के अंत में विदेश यात्रा का भी योग है. विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है. परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. सबका सहयोग मिलेगा. मित्रों का भी विशेष सहयोग मिलेगा. पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. उससे लाभ होगा. विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन मध्यम बीतेगा. कड़वी बात कहने से बचें तो अच्छा. अन्यथा तनाव हो सकता है. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है. अशुभ प्रभावों के अंत के लिए श्रीराम स्तुति और हनुमत आराधना करें.

कुंभः

आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा. चंद्रमा की स्थिति होने से करीबीजनों का सहोग प्राप्त होगा और लाभ की स्थिति बनेगी. यह सप्ताह आपके लिए अच्छा बीतेगा. भविष्य की कुछ योजना बनेगी जो लाभदायक रहेगी. सप्ताह के मध्य में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. इससे बचें और धैर्य बनाए रखें. प्रोफेशन कार्य करने वाले लोगों और व्यापारियों के लिए समय अच्छा है लेकिन निर्णय स्वविवेक करें तो सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए समय थोड़े संघर्ष का है. सप्ताह के अंत में तेजी से सुधार होगा. पारिवारिक जीवन अच्छा बीतेगा. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है. विवाह के इच्छुक लोगों को विवाह के रिश्ते भी आएंगे. हाथ-पैर में दर्द और मानसिक तनाव के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए ऊँ नमो नारायणाय या ऊं नमो भगवते वासुदेवाय की एक माला प्रतिदिन जप करें.

मीनः

यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. राशि से द्वितीय भाव में चंद्रमा और राहु की दृष्टि के होने से विवाद होने की आशंका है. सचेत रहें. मन भी व्याकुल हो सकता है. धन का आगमन हो सकता है. लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में सुधार हो जाएगा. आपकी किसी योजना में सफलता मिलेगी और कार्यप्रणाली में सुधार होने से कई उलझनों से मुक्ति मिलेगी और आत्मबल बढ़ेगा. इससे नौकरीपेशा लोगों को विशेष लाभ हो सकता है और उन्नति के रास्ते खुलेंगे. ट्रांसफर का भी योग है. विद्यार्थियों को विशेष परिश्रम करना पड़ेगा क्योंकि उनकी पढ़ाई में बाधाएं आएंगी. सप्ताह के अंत में मन बहुत चंचल होगा. मन को नियंत्रण में रखने के लिए विशेष प्रयास करें. गोपनीयता बरकरार रखने के लिए विशेष सजग रहें. आपके विरोधी हावी होने की कोशिश करेंगे लेकिन आपके आत्मबल के आगे वे परास्त होंगे. आपका दांपत्य जीवन मध्यम रहेगा. किसी कारण मन चिंतित होगा. प्रेम संबंधों के लिए समय बहुत अच्छा है. हाथ-पैर में चोट लगने की आशंका है. पेट और चर्म रोग की तकलीफ हो सकती है. धूप से बचें. अशुभ प्रभावों को खत्म करने के लिए श्रीराम-सीताजी की पूजा करें. श्रीराम स्तुति करें और ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें.

प्रस्तुतकर्ताः
डॉ. नीरज त्रिवेदी, ज्योतिषाचार्य, पीएचडी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page

धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here