[sc:fb]

महादेव के मुख से कथा सुनने से उसमें दिव्य शक्तियां आ गईं.

जब तोते ने देखा कि माता सो रही हैं इसलिए कहीं महादेव कथा सुनाना न बंद कर दें इसलिए वह स्वयं पार्वतीजी की जगह हुंकारी भरने लगा.

महादेव कथा सुनाते रहे लेकिन शीघ्र ही महादेव को पता चल गया कि पार्वतीजी के स्थान पर कोई औऱ हुंकारी भर रहा है. वह क्रोधित होकर शुक को मारने के लिए उठे. शुक वहां से निकलकर भागा.

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

भागता-भागता वह व्यासजी के आश्रम में पहुंचा. व्यासजी की पत्नी ने उसी समय जम्हाई ली और शुक सूक्ष्म रूप धारणकर उनके मुख में प्रवेश कर गया और गर्भ में जाकर छुप गया.

महादेव ने जब उसे वेदव्यास की शरण में देखा तो उसे मारने का विचार त्याग दिया क्योंकि शुक एक ज्ञानी के शरण में चला गया था इसलिए वह कथा सुनने का कुपात्र न रहा.

महादेव संतुष्ट होकर चले गए.

[irp posts=”6210″ name=”दूसरों की ये वस्तुएं आपको चुपके से दरिद्र बनाती हैं”]

शुक व्यासजी की पत्नी के गर्भस्थ शिशु हो गए. गर्भ में ही इन्हें वेद, उपनिषद, दर्शन और पुराण आदि का सम्यक ज्ञान प्राप्त हो चुका था.

शुक ने सांसारिकता देख ली थी इसलिए वह माया से भरे पृथ्वीलोक के प्रभाव में आना ही नहीं चाहते थे. इसलिए शुक ऋषिपत्नी के गर्भ से बारह वर्ष तक निकले ही नहीं.

व्यासजी ने शिशु से बाहर आने को कहा लेकिन वह यह तर्क देकर मना करता रहा कि संसार तो मोह-माया का बंधन है मुझे उसमें नहीं पड़ना.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

  1. Mujha bhut khusi h ki Jo hmari sanskriti hmara ved puran lupt hota ja RHA h aur Jo hmara snatan dharm k h vo bhi apna dharmik grantho PR dhyan nhi d rhe h. Kintu Prabhusarnam app k nirmata aur unki sari team ka shraho.ya s dhnyabad deta hu. Aur prabhu s kamna krta hu ki aaga aur future m bhi dino din trakki kra. Jay ho.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here