हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

उन्होंने देखा की दूध की लुटिया ज्यों की त्यों भरी हुई है. उसे बार-बार अलग-अलग बर्तनों में उडेला जाता पर वह खाली ही न होती. उसके दूध से एक के बाद एक बहुत सारे बर्तन भर गए. अब तो बर्तन बचे भी न थे.

जिसने देखा वही हैरान कि आखिर यह हो क्या रहा है. कहीं कोई माया तो नहीं है. कुछ भय भी हुआ.

गुरुजी ने कृष्णा से इसके बारे में पूछा तो उसने गोपाल भैया की सारी कथा विस्तार कहकर सुना दी.

गुरुजी ज्ञानी पुरुष थे. वह तुरंत समझ गए कि ये लीलाधारी की लीला है. उन्होंने तुरंत कृष्णा के चरण पकड़ लिए और भगवान के दर्शन की इच्छा जाहिर की.

बालक कृष्णा ने संध्याकाल में लौटते समय गोपाल भैया से अनुरोध किया कि वह गुरुजी और बाकी शिष्यों को भी दर्शन दें लेकिन भगवान ने उन्हें इस स्वरुप में दर्शन देने से इन्कार कर दिया और दूर से ज्योति रुप में दर्शन दिए जिससे कृष्णा के सभी साथियों सहित गुरुजी का जीवन धन्य हो गया.

यह कथा भक्ति और आस्था की ऐसी सुंदर कथा है जिसे हम सभी बचपन में सुनते-पढ़ते बड़े हुए और भगवान के प्रति समर्पण पक्का होता गया. आशा है आप भी अपने बच्चों को ऐसी कथाएं सुनाने की आदत डालेंगे.

[irp posts=”6577″ name=”आपने विवाह में ये भूल तो नहीं कर दी थी?”]
[irp posts=”6511″ name=”तुरंत बदलेगा भाग्य, हर मनोकामना होगी पूर्ण”]

इसके दो लाभ हैं. पहला तो उसकी ईश्वर में आस्था बनी रहेगी. ईश्वर में आस्था बनी रहेगी तो शास्त्रों से जुड़ा रहेगा और संस्कारों से परिचित होगा. जाहिर है कि इस तरह वह माता-पिता, गुरुजनों, बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देने वाला एक आदर्श संस्कारी संतान सिद्ध होगा तो आपको गर्व होगा.

दूसरा जिस पौधे में बचपन से धर्म और संस्कार रूपी देसी खाद डाला जाएगा उससे बढ़ने वाला पौधा उन्नत होगा- जीवन के प्रति, लक्ष्य के प्रति, समाज के प्रति.

ऐसे बच्चों में एक्रागता बहुत होती है और एकाग्रता ही तो सफलता का सूत्र है. जो भटकेगा नहीं वही तो मंजिल पर सरलता से पहुंचेगा.

अब बताता हूं कि आपको ऐसी सुंदर कथाएं कहां से मिल सकती है. आप प्रभु शरणम् ऐप्पस डाउनलोड कर लीजिए. वहां ऐसी कथाओं का विशाल संसार है. नीचे लिंक है. दावे के साथ कहते हैं आपको अनुभव होगा कि प्रभु शरणम् की आपको बड़ी जरूरत थी.

तो नटवर नागर लीलाधारी भगवान श्री कृष्ण का नाम लेकर इस लिंक को क्लिक करके प्रभु शरणम् से जुड़ जाइए. ईश्वर सबका कल्याण करें.

वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here