हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]

उद्धवजी हैरान-परेशान हो गए. सबके आंसू दूर करने वाले श्रीकृष्ण रो रहे हैं. यह क्या हो रहा है. कौन सा अनिष्ट देख लिया. कौन सा अनिष्ट घटित होने वाला है. उद्धवजी चाह तो नहीं रहे कि प्रभु के नितांत निजी बात में हस्तक्षेप करें पर कौतूहल भी तो है.

उद्धवजी स्वयं को रोक ही न पाए. उन्होंने श्रीकृष्ण से आंसू का कारण पूछ ही लिया. भगवान ने भी अपने सखा उद्धव से कुछ भी न छुपाया. सारी बात साफ-साफ बता दी.

[irp posts=”6740″ name=”नौकरी पाने के सरल उपाय”]

उद्धव को यकीन नहीं हुआ कि ब्रजवासी श्रीकृष्ण से इतना प्रेम करते हैं. भगवान नित्य उन्हें सपने में जाते हैं. उनके उलाहने लेते हैं, उनका उपचार करते हैं. इतनी फुर्सत कहां है इन्हें. यह सब भाव उद्धव के मन में आ रहे थे. भगवान उद्धव की शंका ताड़ गए.

उन्होंने उद्धव से कहा- उद्धव आप तो परमज्ञानी हैं. किसी को भी अपने वचन से संतुष्ट कर सकते हैं. मेरे जाने से पहले आप एक बार ब्रज हो आइए. ब्रजवासियों को अपनी वाणी से मेरी विवशता के बारे में समझाकर शांत करिए. उसके बाद मैं जाऊंगा.

आप प्रभु शरणम् से नहीं जुड़ें हैं? आप सच में कुछ मिस कर रहे हैं. एकबार देखिए तो सही, प्रभु शरणम् फ्री है. ट्राई करके देखिए.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें

उद्धव ब्रज गए. उन्हें गर्व था कि वह ज्ञानी हैं और किसी को भी अपनी बातों से समझा लेंगे. चिकनी-चुपड़ी बातों से गोपियों को समझाने की कोशिश की. गोपियों ने इतनी खिंचाई की, कि सारा ज्ञान धरा का धरा रह गया.

गोपियों के मन भगवान के प्रति प्रेम देखकर वह स्तब्ध रह गए. द्वारका में श्रीकृष्ण के आंसू देखकर जो शंका की थी उसके लिए बड़े लज्जित हुए.

गोपियों ने श्रीकृष्ण से अपने प्रेमभाव का जो वर्णन शुरू किया तो उद्धव की आंखें स्वयं झर-झरकर बहने लगीं. वह भाव-विभोर हो गए. राधा और कृष्ण के बीच अलौकिक प्रेम को उद्धव ने तभी समझा.

गोपी-उद्धव संवाद के प्रसंग बड़े सुंदर हैं. भावपूर्वक सुन लिया जाए तो किसी की आंख भर आएगी. आंखों का जल नियंत्रण में न रहेगा. वह छलक ही आएगा. गोपी-उद्धव संवाद प्रसंग दिव्य है. मैं इस विषय पर आगे कभी लिखूंगा.

यदि कोई प्रेमीजन इस विषय पर लिखने के इच्छुक हैं तो उनका स्वागत है. मुझे मेल करें. प्रभु शरणम् ऐप्प में मेल आईडी है. आप उस पर संपर्क करें.

संकलन व संपादनः राजन प्रकाश

क्या पोस्ट आपको पसंद आई?ऐसी अनगिनत कथाओं का एक संसार है प्रभु शरणम्. नीचे प्रभु शरणम् एप्प का लिंक है. यह एक धार्मिक प्रयास है. एक बार तो इसे देखना ही चाहिए.

वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

[irp posts=”6682″ name=”इन संकेतों से जानें आसपास भूत प्रेत आत्मा का वास तो नहीं”]
[irp posts=”6670″ name=”ऐसे उतारें नजर, नजर दोष से बचाते हैं ये सरल उपाय”]

हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.

धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें. https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here