हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]

वैनतेयं समारुह्य त्वन्तरिक्षे जनार्दन।
मां त्वं रक्षाजित सदा नमस्ते त्वपराजित।।9

(हे जनार्दन! आपको नमस्कार है. आप विनीतापुत्र गरूड़ पर सवार होकर अंतरिक्ष से मुझ शरणागत की रक्षा करें.)

विशालाक्षं समारुह्य रक्ष मां त्वं रसातले।
अकूपार नमस्तुभ्यं महामोह नमोस्तु ते।।10

(हे विशालाक्ष! आपको नमस्कार है. भवसागर से पार लगाने वाले हे महामीन, आप रसातल में स्थित होकर मुझ शरणागत की रक्षा करें.)

करशीर्षांगम् द्यङ्गलीषु तथा अष्टबाहु पञ्जरम्।
कृत्वा रक्षस्व मां देव नमस्ते पुरुषोत्तम।।11

(हे पुरुषोत्तम! आपको नमस्कार है. हे सत्य, आप कवच बनकर मेरी भुजा, हाथ, सिर और उगलियों की रक्षा करें.)

।।इति श्री वामनपुराणोक्तम् विष्णुपञ्जरस्तोत्रम्।।

संकलनः डॉ.नीरज त्रिवेदी
ज्योतिषाचार्य, पीएचडी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

संकलन व प्रबंधन: प्रभु शरणम् मंडली

चालीसा एवं भजन संग्रह , व्रत कथाएं, आरती संग्रह रामशलाका प्रश्नावली और भी हिंदू धर्म-कर्म की जानकारियों का लाभ बिना इंटरनेट के भी उठा सकते हैं. इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प। यह Android तथा iOS पर उपलब्ध है.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

1 COMMENT

  1. काफ़ी अच्छा लगा , यदि इसके साथ जप या पाठ करने की विधि भी होती तो बहुत अच्छा रहता। यदि हो सके तो बताइएगा।
    बहुत बहुत धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here