हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]

वृश्चिक और मेष

यह मिलान तो आप ऐसा समझ लें कि चुंबक के दोनों पॉजिटिव ध्रुव को एक पास रख दिया और प्रयास कर रहे हैं कि दोनों आकर्षित हों। वृश्चिक और मेष दोनों ही राशियों के लोग स्वतंत्रता, प्रयोग के पक्षधर होते हैं। उन्हें अपनी स्वतंत्रता बहुत प्यारी होती है। इसमें खलल पड़ी तो उन्हें यह कहने में ज्यादा समय नहीं लगता कि मैं ऐसा ही रहूंगा या रहूंगी, तुम्हें साथ पसंद हो तो ठीक, न हो तो भी ठीक। कई बार ये दोनों जरूरत से ज्यादा स्पष्टवादी हो जाते हैं।

[irp posts=”6548″ name=”ऐसी स्त्री का हो साथ तो बन जाएगी जीवन की हर बात”]

आत्मनिर्भरता दोनों में बहुत ज्यादा है इसलिए ये समझते हैं कि उसको किसी की जरूरत नहीं। वृश्चिक राशि का स्वभाव कुछ ज्यादा ही निगेटिव हो जाता है यदि उनको छेड़ दिया जाए तो।

मेष राशि के लोग थोड़े फ्लर्ट नेचर के होते हैं और वृश्चिक राशि वाले थोड़े ईर्ष्यालु। उनका साथी उनको और बस उनको अटेंशन दें इसकी प्रवृति ज्यादा होती है। इस वजह से इन दोनों के बीच विश्वास नहीं बन पाता और परिणामस्वरूप संबंध खराब रहता है और तलाक आदि की आशंका बहुत ज्यादा रहती है।

अगले पेज पर जानें कैसा होता है मिथुन और कर्क का मिलान

सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् को एक बार देखें जरूर.

Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here