shree-krushna
आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
शिवरात्रि आई तो नंदबाबा आदि सभी गोपों ने मिलकर शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना का निश्चय किया. सभी ने अपनी-अपनी बैलगाड़ी सजाई और पूरी तैयारी करके अंबिका वन की ओर चले.

सरस्वती नदी में स्नान के बाद भगवान भोलेनाथ और माता भवानी की भक्तिपूर्ण पूजा की. गौएं, सोना, वस्त्र आदि दान किया और निर्धनों को भोजन कराया. गोपों ने तो महाशिवरात्रि व्रत रखा था इसलिए रात्रि जागरण करने लगे.

ग्वाल बालक सरस्वती के तट पर ही सो गए. अंबिकावन में एक बहुत विशाल अजगर रहता था. उसके भय से कोई अंबिकावन में आता नहीं था. आसपास के सभी जीवों को वह चट कर चुका था.

लंबे समय से भूखा अजगर दैवयोग से उधर पहुंच गया. उसने एक साथ इतने मानव देखे तो प्रसन्न हो गया. अजगर ने नदी किनारे विश्राम कर रहे नंदबाबा को पकड़ लिया और निगलने लगा.

नंदबाबा प्राण रक्षा के लिए चिल्लाए. सभी गोप लाठी-डंडे और जलती लकड़ियां लेकर दौड़े. उन्होंने अजगर पर प्रहार करना शुरू कर दिया लेकिन अजगर तो उन्हें निगलता ही जा रहा था. हाहाकार मच गया चारों तरफ.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here