हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

शनि ग्रह के उपायः

  • शनिवार के दिन पीपल वृक्ष की जड़ पर तिल्ली के तेल का दीपक जलाएं.
  • शनिवार के दिन लोहे, चमड़े, लकड़ी की वस्तुएं एवं किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए.
  • शनिवार के दिन बाल एवं दाढ़ी-मूंछ नहीं कटवाने चाहिए.
  • कड़वे तेल का दान करना चाहिए.
  • भिखारी को उड़द की दाल दान करनी चाहिए.
  • किसी दुःखी व्यक्ति के आंसू अपने हाथों से पोंछने चाहिए.
  • घर में काला पत्थर लगवाना चाहिए. शनि के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शनिवार का दिन, शनि के नक्षत्र (पुष्य, अनुराधा, उत्तरा-भाद्रपद) तथा शनि की होरा में अधिक शुभ होते हैं.

[irp posts=”6543″ name=”झाड़ू से करें ये प्रयोग, लक्ष्मी खुद चलकर आएंगी”]

राहु के उपायः

  • ऐसे व्यक्ति को अष्टधातु का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करना चाहिए.
  • हाथी दांत का लाकेट गले में धारण करना चाहिए.
  • अपने पास सफेद चन्दन अवश्य रखना चाहिए. सफेद चन्दन की माला भी धारण की जा सकती है.
  • जमादार को तम्बाकू का दान करना चाहिए.
  • दिन के संधिकाल में अर्थात् सूर्योदय या सूर्यास्त के समय कोई महत्त्वपूर्ण कार्य नहीं करना चाहिए.
  • यदि किसी अन्य व्यक्ति के पास रुपया अटक गया हो, तो प्रातःकाल पक्षियों को दाना चुगाना चाहिए.
  • झुठी कसम नहीं खानी चाहिए. राहु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे कार्यों हेतु शनिवार का दिन, राहु के नक्षत्र (आर्द्रा, स्वाती, शतभिषा) तथा शनि की होरा में अधिक शुभ होते हैं.

अगले पेज पर केतु के उपाय

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here