• झाड़ू का स्थान न बदलें। आपके घर में झाड़ू रखने की एक निश्चित जगह होनी चाहिए। इस्तेमाल के बाद झाड़ू को अव्यवस्थित तरीके से इधर उधर न फेकें। यह बहुत बड़ा दोष माना जाता है। झाड़ू रखने की जगह निश्चित और गुप्त दोनो होनी चाहिए।
  • सूर्यास्त के बाद झाड़ू का प्रयोग बिल्कुल न करें। ऐसा करने से घर में दरिद्रा का निवास हो जाता है। मां लक्ष्मी नाराज होकर उस घर से अपनी कृपा हटा लेती हैं।
  • झाड़ू को जहां भी रखें लिटाकर रखें। झाड़ू खड़ी करके कभी नहीं रखनी चाहिए। इससे धनलाभ में रुकावटें आती हैं।[irp posts=”6476″ name=”आप होने वाले हैं मालामाल यदि सपने में दिख जाए ये”]शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here